scriptUP Weather: यूपी के 35 जिलों में कोहरे का कोहराम, कई जिलों में हुई बारिश से गिरा तापमान | Chaos of fog in 35 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 35 जिलों में कोहरे का कोहराम, कई जिलों में हुई बारिश से गिरा तापमान

UP Weather: पूरा यूपी भीषण शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने वाला है। वहीं कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मुरादाबादJan 17, 2025 / 08:54 pm

Mohd Danish

Chaos of fog in 35 districts of UP

UP Weather: यूपी के 35 जिलों में कोहरे का कोहराम..

UP Weather News: यूपी में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में कोहरा, बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है।

अभी ठंड से राहत नहीं

शुक्रवार सुबह की शुरुआत मुरादाबाद समेत कई जिलों में घने कोहरे के साथ हुई। सड़कों पर घने कोहरे की चादर में वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग की मानें तो इस घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें

बाप-बेटी को घर से खींचकर ले गई पुलिस, थाने में लाकर पीटा, SSP से लगाई इंसाफ की गुहार

हल्की बारिश से ठंड में हुआ इजाफा

प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में हैं। फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली। गुरुवार को मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, गाजियाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा, संभल, बागपत व मुजफ्फरनगर जिलों में हल्की बारिश हुई। जिसे ठंड में इजाफा हुआ है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 35 जिलों में कोहरे का कोहराम, कई जिलों में हुई बारिश से गिरा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो