Redmi 6A स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इसमें 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है जिसे मीयूआई 10 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।
Redmi Y2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस फोन में 5.99 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। इन दोनों ही वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम रेडमी वाई 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 3080 एमएएच की बैटरी है।