xiaomi poco f1 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते है। इस फोन पर कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जबकि इसकी असल कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये के कैशबैक के साथ 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 30,999 रुपये है।
Poco F1 में 6.18-inch full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845SoC का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा बैक में दिया गया बै और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C port, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS और Wi-Fi 802.11ac है।