Mi CC9 स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi CC9 में 6.39 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर रन करेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है, जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।
कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mi CC9 को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन हैंडसेट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) और 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) है।
खुशखबरी: Bharatpe App से 1 लाख रुपये तक का ले सकते हैं लोन, ब्याज दर है बेहद कम
Mi CC9e स्पेसिफिकेशन
Mi CC9e में 5.97 इंच के फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है , जिसका रिजॉन्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन भी एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।
कीमत
Mi CC9e को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत क्रमश: 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये), 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) रखी जाएगी।