रिपोर्ट के मुताबकि, Black Shark 2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ दिया जाएगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जा सकता है। इस फोन को 8 जीबी रैम में पेश किया जाएगा और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन 4000Mah की बैटरी दी गयी है।
यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। गौरतलब है कि अप्रैल में Black Shark को भारत में पेश किया गया था। Xiaomi Black Shark के 6 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) है और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (36,300 रुपये) है।
गौरतलब है कि इन दिनो शाओमी अपने स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है। इसमें रेडमी नोट 5 प्रो, एमआई ए2 समेत कई फोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा भी यूजर्स अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए अगर यूजर्स पेटीएम मॉल के जरिए SBI कार्ड्स से भुगतान करते हैं तो कैशबैक मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर 18 अक्टूबर, 2018 से 7 नवंबर 2018 तक चलेगा। वहीं शाओमी अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में मोबाइल बाजार में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है।