scriptVivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम | Vivo Y91 and Vivo Y95 get price cut in India | Patrika News
मोबाइल

Vivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम

डुअल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी से लैस हैं स्मार्टफोन्स
दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती
इससे पहले भी हुई है Vivo Y91 और Vivo Y95 की कीमत में कटौती

May 02, 2019 / 12:51 pm

Vishal Upadhayay

vivo

Vivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम

नई दिल्ली: Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में फिर से कटौती की है। इनमें Vivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कंपनी ने इन हैंडसेट की कीमत में कटौती की थी। रिपोर्ट की माने तो इस बार कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। अब ग्राहक 9,990 रुपये वाले Vivo Y91 को कटौती के बाद 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, Vivo Y95 को 14,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि इस कीमत कटौती का फायदा अभी सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स से ही उठाया जा सकता है।
Vivo Y91 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.6% है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पावरवीआर जीई8320 जीपीयू और 2 जीबी दिया गया है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y95 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Vivo Y95 में 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) ‘हैलो फुलव्यू’ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo Y91 और Vivo Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम

ट्रेंडिंग वीडियो