ऑफर की बात करें तो HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड उपभोकताओं को 2,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा 5 प्रतिशत डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है। साथ ही नो कॉस्ट EMI ऑप्शन Bajaj Finserv कार्ड पर भी मिलेगा। अगर ऑफलाइन स्टोर में पेटीएम मॉल क्यूआर कोड से खरीदते हैं तो 2,000 रुपए का पेटीएम कैशबैक कूपन मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo V11 स्पेसिफिकेशन Vivo V11 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 परइस पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए Vivo V11 के बैक में 16-मेगापिक्सल व 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।, जबकि फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 25-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,315 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद हैं। इस फोन को पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ‘मेक इन इंडिया’ के प्रोग्राम का हिस्सा है।