script44W फ़्लैश चार्ज के साथ Vivo T1 44W स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स | Vivo T1 44W launched with 44W FlashCharge and 50MP camera setup | Patrika News
मोबाइल

44W फ़्लैश चार्ज के साथ Vivo T1 44W स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Vivo ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन vivo T1 44W को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा गया है।

May 04, 2022 / 05:52 pm

Bani Kalra

vivo_t1_44w_1.jpg

Vivo ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन vivo T1 44W को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर पावरफुल बैटरी तक आपको देखने को मिलेगी। साथ ही इस फोन का डिजाइन ट्रेंडी है और यूथ को लुभाने के लिए काफी है। आइये जानते हैं नए vivo T1 44W में मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में…

Vivo T1 44W की कीमत

vivo T1 44W को तीन वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है जबकि फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है इसके अलावा इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। यह भी पढ़ें: Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन अब गर्मी में रहेगा ठंडा, लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च

 

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 44W में 6.44 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह एक अच्छा डिस्प्ले है जोकि फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में आपको पसंद आएगा। फोन में अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 का सपोर्ट है। भी एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसके अलावा Vivo T1 44W में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 182 ग्राम है।

Vivo T1 44W का कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। अब कीमत के हिसाब से इस फोन में आपको अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी आकर्षित करता है। अगर यह फोन आपके बजट में फिट हो जाता है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / 44W फ़्लैश चार्ज के साथ Vivo T1 44W स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो