iPhone 11 सीरीज और Watch 5 लॉन्च, महज 5 मिनट के इस वीडियो में देखें क्या है ख़ास
Vivo S1 कीमतस्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये और सबसे महंगे 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकेंगे।
इस स्मार्टफोन में 6.38-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और इसमें Super AMOLED डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 ऑक्टा-कोर SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर रन करता है।
Airtel Xstream Fibre सर्विस लॉन्च, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं
Vivo S1 कैमराफोटोग्राफी के लिए Vivo S1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।