Tecno Phantom 9 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ AMOLED Dot Notch डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 X 2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। । फोन OS HIOS 5.0 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे जरूरत पढ़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है।
Flipkart पर Redmi 7A और Vivo Z1 Pro की कल पहली सेल, 750 रुपये का डिस्काउंट ऑफर
फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दो सिम और एक एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में 2G GSM, 3G WCDMA, 4G FDD_LTE और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।