Tecno Camon 15 स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो कैमोन 15 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद फोन पूरे दिन चलेगा। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर और QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Tecno Camon 15 Pro के फीचर
टेक्नो कैमोन 15 प्रो स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.35 GHz Octa-Core P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है और पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 15 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर और QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।