samsung Galaxy S10 5G हैंडसेट को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। फोन Android 9.0 पर काम करेगा। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी जाएगी।इसकी स्क्रीन 6.70 इंच की होगी और 1.9GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।फोटोग्राफी के लिए 12+12+16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
बता दें कि 4G Samsung Galaxy S10 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये और 8GB व 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये भारत में रखी गयी है। Samsung Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है और फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए 3,400 mAh की बैटरी दी गयी है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को एयरटेल ऑफर के तहत मात्र 9,099 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं। साथ ही इसे 24 महीने तक 2,999 रुपये EMI की पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं।