scriptSamsung Galaxy On8 की आज पहली बार होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक | Samsung Galaxy On8 sale today on flipkart | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy On8 की आज पहली बार होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक

Samsung Galaxy On8 स्मार्टफोन आज पहली बार सेल लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस हैंडसेट को ग्राहक shop.samsung.com/in से भी खरीद सकते हैं।

Aug 06, 2018 / 10:44 am

Pratima Tripathi

samsung

नई दिल्ली: Samsung Galaxy On8 स्मार्टफोन आज पहली बार सेल लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस हैंडसेट को ग्राहक shop.samsung.com/in से भी खरीद सकते हैं। इस पर नो कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन को स्पेशल introductory प्राइस 16,990 रुपए में भी खरीद सकते हैं। हालांकि फोन की असल कीमत 17,990 रुपये है।

फीचर

Samsung Galaxy On8 में 6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18:5:19 है। फोन एंड्रॉइड Oreo 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम म

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy On8 की आज पहली बार होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक

ट्रेंडिंग वीडियो