scriptSamsung Galaxy M30 स्मार्टफोन 27 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स | Samsung Galaxy M30 launched on 27 february | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन 27 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 13, 5 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप हो सकता है।

Feb 17, 2019 / 05:38 pm

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन 27 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने हाल में ही अपने M सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy M30 को 27 फरवरी 2019 को लॉन्च करने वाली है। इस लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर के दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसके जुड़े कई फीचर्स लीक हुए हैं। इस लीक के आधार पर आइए जानते हैं सैमसंग के आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में।
Samsung Galaxy M30 लीक फीचर्स

Galaxy M सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 6.33 इंच का इंफीनिटी V एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिजॉल्यूशन (2220×1080 पिक्सल) होगा। साथ ही फोन में 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास दिया जा सकता है। इसमें Exynos 7904 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा लीक रिपोर्ट की माने तो इसका एक वेरिएंट 6 जीबी रैम और128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 13, 5 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
redmi note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

मालूम हो हाल ही में दुनिया के पहले 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Redmi Note 7 के भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कि जा चुकी है। इस स्मार्टफोन को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10,000 रुपये हो सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन 27 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो