जानकारी के मुताबिक़ सैमसंग Galaxy M-Series की में Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 जैसे मॉडल्स को लॉन्च कर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इन स्मार्टफोन्स की घोषणा 28 जनवरी तक कर सकती है। इन स्मार्टफोन को नए साल में लॉन्च किया जाना तय था और अब बहुत जल्द इनका ऐलान किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी M10 को लेकर SlashLeaks पर कई जानकारियां लीक हुई हैं जिनमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें 14nm ऑक्टा-कोर Exynos 7870 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 2GB या 3GB और 4GB का रैम ऑप्शन दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 9.1 Oreo पर काम करेगा साथ ही इसमें 3,400mAh की बैटरी दी जाएगी जो लंबे समय तक इसे चार्ज रखेगी।
जानकारी के मुताबिक़ यह एक बेहद लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन आने वाले समय में मार्केट में दस्तक देने वाला है ऐसे में बाकि कि स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है।