scriptSamsung Galaxy F42 5G: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत | Samsung Launches New Galaxy F42 5G Smartphone In India | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy F42 5G: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy F42 5G: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। देशभर के स्मार्टफोन लवर्स इसका इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया है।

Sep 30, 2021 / 11:58 am

Tanay Mishra

screenshot_2021-09-29_samsung_galaxy_f42_5g.png

Samsung Galaxy F42 5G

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक है। सैमसंग समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। सैमसंग ने हाल ही में अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। देशभर के स्मार्टफोन लवर्स इसका इंतज़ार कर रहे थे और अब उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया है। यह नया स्मार्टफोन सैमसंग की F सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
Samsung India ने ट्वीट करके Galaxy F42 5G के लॉन्च की जानकारी दी।

https://twitter.com/hashtag/GalaxyF42?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़े – Samsung Galaxy M52 5G: सैमसंग ने आज भारत में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy F42 5G के फीचर्स

आइए सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन Galaxy Galaxy F42 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले।

screenshot_2021-09-29_samsung_galaxy_f42_5g_-_features_specs_samsung_india.png
यह भी पढ़े – Samsung Galaxy A52s 5G: सैमसंग ने आज भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
कीमत और सेल

Samsung Galaxy Galaxy F42 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 20,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसे 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, Samsung India की वेबसाइट और सैमसंग स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ सेल 2021 (3-10 अक्टूबर) में Samsung Galaxy Galaxy F42 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल को 17,999 रुपये में और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy F42 5G: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो