इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से यूजर्स ट्रेन से खाना ऑर्डर भी कर सकेंगे। इस ऐप से जहां यूजर्स ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। यूजर्स ट्रेन की टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट से कर सकते हैं। मतलब अब जियो फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन की तरह IRCTC ऐप का इस्तेमाल फीचर फोन में कर सकते हैं। कंपनी की माने तो इस ऐप में बहुत ही जल्द PNR स्टेट्स चेंज अलर्ट, ट्रेन लोकेटर और फूड आर्डर जैसी सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने जियो फोन स्टोर से JioRail ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स इसमें अपने को लॉगिन कर ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। मालूम हो जियो फोन में हाल में ही कुम्भ से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एक ऐप जोड़ा गया था। इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से ट्रेन, बस और फ्लाइट टिकट बुक करने के साथ कुम्भ को लाइव भी देख सकते हैं।