scriptअब 20 मार्च को होगी Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की अगली सेल | Redmi Note 7 and Note 7 Pro is available for next sale on 20 march | Patrika News
मोबाइल

अब 20 मार्च को होगी Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की अगली सेल

सेकंड भर में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro अब 20 मार्च को होंगे सेल के लिए उपलब्ध
Redmi Note 7 Pro में है 48MP का रियर कैमरा

Mar 14, 2019 / 10:53 am

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: अगर आप कल की सेल में Xiaomi redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro को खरीदने से चुक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन को एक बार फिर से 20 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने ट्वीट कर के दी है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल की सेल में उपलब्ध यह दोनों डिवाइस कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गए।
Redmi Note 7 और Note 7 Pro कीमत

भारत में Redmi note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन चलती है। फोन क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी 2 दिन का पावर बैकअप देगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अब 20 मार्च को होगी Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की अगली सेल

ट्रेंडिंग वीडियो