Redmi K20 Pro
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
32MP इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Z1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत
चीन में फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये), 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इसी के आस-पास ही हैंडसेट की कीमत रखी जाएगी
फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus 7 पर 1,500 रुपये का मिल रहा डिस्काउंट, Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध
Redmi K20
इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6जीबी रैम व 128GBजीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) और 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) रखी गयी है।