scriptकल होगी Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Go की दूसरी सेल, उठा सकेंगे 2,200 रुपये कैशबैक का फायदा | Redmi Go is available for second sale on 25 march | Patrika News
मोबाइल

कल होगी Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Go की दूसरी सेल, उठा सकेंगे 2,200 रुपये कैशबैक का फायदा

कल होगा 4,499 रुपये वाला Redmi Go बिक्री के लिए उपलब्ध
Jio के यूजर्स को मिलेगा 100GB डाटा और 2,200 रुपये कैशबैक का फायदा
स्मार्टफोन में है 3000mAh की बैटरी

Mar 24, 2019 / 10:54 am

Vishal Upadhayay

redmi

कल होगी Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Go की दूसरी सेल, उठा सकेंगे 2,200 रुपये कैशबैक का फायदा

नई दिल्ली: Xiaomi ने इसी महीने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन redmi go को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को एक बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध भी कराया है। अगर आप इस डिवाइस को पहली से में खरीदने से चुक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि Redmi Go को दूसरी बार 25 मार्च यानी कल सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कल की सेल में ग्राहक फोन पर मिल रहे ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 20 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
Redmi Go कीमत और ऑफर्स

Redmi Go को दूसरी बार 25 मार्च यानी कल सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की साइट mi.com से खरीद सकते हैं। शाओमी इस फोन पर लॉन्चिंग ऑफर दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी की है और इसके तहत जियो यूजर्स को 100 जीबी डाटा और 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। फोन ग्राहकों के लिए ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Redmi Go स्पेसिफिकेशन

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) OS पर रन करता है और हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन की स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा जा सकता है। फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।
Redmi Go कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Redmi Go के बैंक में LED Flash के साथ 8 मेगापिक्सल का कमैरा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट, GPS, WIFI, और 3.5MM ऑडियो जैक फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और एसडी स्लॉट भी दिया गया है जो 4G VoLTE को स्पोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कल होगी Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Go की दूसरी सेल, उठा सकेंगे 2,200 रुपये कैशबैक का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो