Realme Narzo 10A Specifications
इस फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1600 pixels)है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Blue और White कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
25 जून को Realme के दो नए स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स
Realme Narzo 10A Camera
फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 lens के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा व तीसरा कैमरा भी f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो और पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और a Micro-USB port दिया। बता दें कि इसके अलावा Realme Narzo 10 भी पेश किया गया है और इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।