Realme 5 Specifications
इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।
Realme 5 Pro Specifications
इस फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iPhone 11 पर 25,000 रुपये का कैशबैक ऑफर, 27 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध
Realme XT Specifications
इस हैंडसेट के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है। Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 64+8+2+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।