scriptइस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया नया Smartphone; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, कीमत मात्र 6000 रुपये | LAVA Yuva Smart Entry Level Smartphone launched at Rs 6000 Check Price and Specs | Patrika News
टेक्नोलॉजी

इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया नया Smartphone; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, कीमत मात्र 6000 रुपये

Lava Yuva Smart Smartphone: यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर वर्क करता है।

भारतJan 28, 2025 / 10:30 am

Rahul Yadav

Lava Yuva Smart Smartphone
LAVA Yuva Smart Smartphone Launched: भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा (Lava) ने अपनी युवा सीरीज में नए स्मार्टफोन Lava Yuva Smart को लॉन्च किया है, जिसे खासतौर पर पहली बार फोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस लेटेस्ट Lava Yuva Smart स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।

Lava Yuva Smart Price: कितनी है कीमत?

Lava Yuva Smart फोन की कीमत 6,000 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी लैवेंडर कलर वेरिएंट्स में मौजूद है। साथ ही, कंपनी एक साल की वारंटी और घर पर फ्री सर्विस भी ऑफर कर रही है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 खरीदें या फिर iPhone 16 पर करें विचार; जानें दोनों फ्लैगशिप फोन्स में कौन है बेस्ट?

Lava Yuva Smart Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 260 PPI पिक्सल डेंसिटी है। इस फोन में ऑक्टा कोर UNISOC 9863A प्रोसेसर है, और यह 3GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन है। इसमें स्लो-मोशन वीडियो, एआई मोड, क्यूआर स्कैनिंग और बैटरी सेवर मोड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Lava Yuva Smart Camera: कैसा है कैमरा?

Lava Yuva Smart के रियर में 13 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो प्राइस पॉइंट के हिसाब से ठीक है।

Lava Yuva Smart Battery: बैटरी, सॉफ्टवेर और कनेक्टिविटी?

यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर वर्क करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और OTG सपोर्ट है।

Hindi News / Technology / इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया नया Smartphone; 5000mAh की बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, कीमत मात्र 6000 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो