scriptआज से ऑफलाइन बिकेगा Realme C2, कीमत 6,000 रुपये से भी कम | Realme C2 goes on sale Offline stores from tomorrow | Patrika News
मोबाइल

आज से ऑफलाइन बिकेगा Realme C2, कीमत 6,000 रुपये से भी कम

अब ऑफलाइन खरीद सकते हैं Realme C2
फोन में मिलेगी 4,000 एमएएच की बैटरी
मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Jun 15, 2019 / 10:21 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Realme C2 को अगर अभी तक फ्लैश सेल में खरीदने से चुक गए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि कंपनी अपने इस हैंडसेट को अब ओपन सेल में ऑफलाइन बेच रही है। Realme C2 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आज यानी 15 जून से देशभर के 8,000 रिटेल स्टोर पर ऑफलाइन बेचा जाएगा। वहीं 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जुलाई से ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें

7,499 रुपये की कीमत में JVC ने लॉन्च किए 6 नए Smart TV, जानिए खासियत

कीमत

Realme C2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन डायमंड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। बता दें कि रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन को 21 जून को फ्लैश सेल में लगाया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन

Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Jio की अहम भूमिका, इंटरनेट यूजर के मामले में अमेरिका से आगे निकले भारतीय

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज से ऑफलाइन बिकेगा Realme C2, कीमत 6,000 रुपये से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो