म्यांमार में Realme 6i स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत क्रमश: MMK 249,900 (लगभग 13,000 रुपये) और MMK 299,900 (लगभग 15,600 रुपये) रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत इसके आस-पास ही होगी।
Realme 6i Specifications
अगर स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का यूज किया गया है और इसका क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस शानदार स्मार्टफोन के दाम में 6000 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत
Realme 6i Camera
फोटोग्राफी के लिए Realme 6i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा ब्लैक व व्हाइट पोर्ट्रट लेंस और चौथा एक मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 164.40×75.40×9.00 मिलीमीटर है और पूरा वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।