scriptमहज 5,599 रुपये में Panasonic ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानेें ख़ास फीचर्स | Panasonic launches P90 smartphone at just Rs 5,599 | Patrika News
मोबाइल

महज 5,599 रुपये में Panasonic ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानेें ख़ास फीचर्स

जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है।

Jun 21, 2018 / 11:07 am

Vineeta Vashisth

panasonic

महज 5,599 रुपये में Panasonic ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानेें ख़ास फीचर्स

नई दिल्ली: Panasonic ने अपने P-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन P 90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है। इस फोन को 3 कलर वेरिएेंट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में पेश किया गया है। ग्राहक इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

इस साल लॉन्च हुए ऐसे Smartphones, जिनमें हैं ये यूनीक फीचर्स

panasonic p 90 कीमत और उपलब्धता

5,599 रुपये वालेे P 90 स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर ही होगी। कंपनी नेे बताया है कि इस हैंडसेट की बिक्री 20 जून से सभी रिटेल स्टोर में शुरू हो जाएगी। याद हो हाल में ही चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Comio ने भी इसी कीमत में अपने स्मार्टफोन C1 Pro को भारत में पेश किया था।
यह भी पढ़ें

महज 5,599 रुपये में फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन दे रही ये कम्पनी, इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में मची होड़

Panasonic P 90 स्पेसिफिकेशन

पैनासोनिक के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ आता है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.25 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसेे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
Panasonic P 90 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है, जो ऑटो फोकस मोड के साथ आता है। साथ फोन के बैक पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए भी एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़ें

अपने Smartphone पर फ्री में देख सकते हैं FIFA वर्ल्ड कप Live, ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो सपोर्ट है। फोन को पावर देती है 2400 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वज़न 151.7 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / महज 5,599 रुपये में Panasonic ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, जानेें ख़ास फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो