panasonic p 90 कीमत और उपलब्धता 5,599 रुपये वालेे P 90 स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर ही होगी। कंपनी नेे बताया है कि इस हैंडसेट की बिक्री 20 जून से सभी रिटेल स्टोर में शुरू हो जाएगी। याद हो हाल में ही चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Comio ने भी इसी कीमत में अपने स्मार्टफोन C1 Pro को भारत में पेश किया था।
Panasonic P 90 स्पेसिफिकेशन पैनासोनिक के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ आता है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.25 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसेे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
Panasonic P 90 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है, जो ऑटो फोकस मोड के साथ आता है। साथ फोन के बैक पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए भी एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो सपोर्ट है। फोन को पावर देती है 2400 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वज़न 151.7 ग्राम है।