scriptएडवांस फीचर्स के साथ आज OnePlus Nord CE 2 5G भारत में देगा दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत | OnePlus Nord CE 2 5G launch in India today expected price specs | Patrika News
मोबाइल

एडवांस फीचर्स के साथ आज OnePlus Nord CE 2 5G भारत में देगा दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत

OnePlus Nord CE 2 और OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी आज भारत में लॉन्च होंगे। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी में Android TV 11 समेत Low Latency मोड मिल सकता है।

Feb 17, 2022 / 09:40 am

Ajay Verma

oneplus_nord_ce_2_5g.jpg

OnePlus Nord

वनप्लस (OnePlus) का नया 5G स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2) आज यानी 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Y-सीरीज के स्मार्ट टीवीज को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।


वनप्लस के मुताबिक, OnePlus s Nord CE 2 5G और स्मार्ट टीवी का लाइव इवेंट शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Google ने इस भारतीय को प्लेटफॉर्म पर गलती निकालने के लिए दिए 65 करोड़ रुपये, शीर्ष रिसर्चर की लिस्ट में हुआ शामिल

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत (संभावित) :

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी जा सकती है।

OnePlus Nord CE 2 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन :

वनप्लस ने लॉन्च से पहले ही पुष्टि कर दी है कि नॉर्ड सीई 2 5जी मीडियाटेक डिमेंसिटी प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स की मानें तो फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करेगी। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा।

ये भी पढ़ें: DMI Finance ने Google Pay के साथ की साझेदारी, अब डिजिटल वॉलेट यूजर्स को मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन

कैमरे की बात करें तो कंपनी OnePlus Nord CE 2 5G में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी :

OnePlus Nord CE 2 5G में 65 वॉट सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

OnePlus TV :

वनप्लस आज OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस दोनों टीवीज को 32 और 43 इंच की स्क्रीन के साथ उतारा जा सकता है। इन दोनों स्मार्ट टीवीज में यूजर्स को गूगल असिस्टेंट और शानदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा दोनों टीवीज में Android TV 11 के साथ Auto Low Latency मोड दिया जाएगा, जिससे बेहतर गेमिंग का अनुभव मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / एडवांस फीचर्स के साथ आज OnePlus Nord CE 2 5G भारत में देगा दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो