scriptNokia 8.1 और Nokia 9 Pure View के दाम में कटौती, जानिए नई कीमत | Nokia 8.1 Nokia 9 Pure View price cut in India | Patrika News
मोबाइल

Nokia 8.1 और Nokia 9 Pure View के दाम में कटौती, जानिए नई कीमत

Nokia 8.1 की कीमत में कटौती
14,499 रुपये में खरीदें Nokia 8.1
Nokia 9 PureView के दाम में भी हुई कटौती

Nov 09, 2019 / 10:37 am

Pratima Tripathi

Nokia 8.1 Nokia 9 Pure View

नई दिल्ली: Nokia 8.1 की कीमत में कटौती की गयी है। नई कीमत के साथ फोन को ग्राहक अमेजन और फ्लिपकार्ट साइट से खरीद सकते हैं। Nokia 8.1 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट Flipkart के जरिए 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को लिस्ट नहीं किया गया है। बता दें कि Nokia 8.1 के 4GB रैम वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 26,999 रुपये और 6GB रैम की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी थी। इसके अलावा ग्राहक Nokia 9 Pure View स्मार्टफोन को Amazon India पर केवल 46,960 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी।

Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2244 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस हैंडसेट को 2018 में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें

Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, जानिए फीचर्स

Nokia 9 Pure View स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 5.99- इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन QHD+ है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इसमें 3,320mAh की बैटरी दी है, जो कि Qi वायरलैस चार्ज को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 9 PureView के रियर में 12-मेगापिक्सल के पांच कैमरे दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia 8.1 और Nokia 9 Pure View के दाम में कटौती, जानिए नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो