Huawei स्मार्टफोन खरीदना होगा घाटे का सौदा, नहीं कर सकेंगे Google Apps डाउनलोड
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 3.2 में 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520×720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसके अलावा फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 2 जीबी रैम की कीमत 8,990 रुपये है और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,790 रुपये रखी गयी है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Lok Sabha 2019: एक क्लिक में जानें लोकसभा चुनाव के LIVE नतीजे
ऑफर की बात करें तो vodafone और Idea यूजर्स को फोन खरीने पर 2,500 का तुरंत कैशबैक मिलेगा, जो 50 रुपये के 50 वाउचर के तौर पर मिलेगा। इन वाउचर्स का इस्तेमाल 199 या उससे ऊपर के रीचार्ज में कर सकते हैं। इसके अवाला अगर ग्राहक फोन का भुतानत HDFC Bank Credit और Debit कार्ड से करते हैं तो 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का लाभ EMI पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। इसका लाभ ग्राहक 23 मई से 15 जून तक ही ले सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को 6 महीने के लिए One time screen Replacemen का भी लाभ मिलेगा। स्मार्टफोन को अगर नोकिया की साइट से खरीदते हैं तो 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा।