Nokia 105 (2019) specifications
नोकिया 105 (2019) में 1.77 इंच की QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (120×160 पिक्सल) है और इसमें 4 एमबी रैम दिया गया है। फोन सीरीज़ 30+ ओएस पर रन करता है। फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट और 500 मैसेज को स्टोर कर सकते हैं। इस फीचर फोन में Tetris, Sky Gift, Airstrike, Nitro Racing, Ninja UP! और Danger Dash जैसी 6 ट्राई एंड बाय Gameloft गेम्स भी मिलेंगी।
फोन में एक माइक्रो-यूएसबी 1.1 पोर्ट, 2जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो और पावर के लिए 800 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 14.4 घंटे तक का टॉक टाइम और 25.8 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देता है। इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 119×49.2×14.4 मिलीमीटर है और वजन 74.04 ग्राम है।