नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला (Motorola) समय-समय पर देश-विदेश में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने आज एक नया मॉडल शामिल किया है। आज शुक्रवार 10 दिसंबर 2021 को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Moto Edge X30 लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने यह नया स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। Moto Edge X30 मोटोरोला की Edge सीरीज़ का बिल्कुल लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
Motorola Moto Edge X30 के फीचर्स बात अगर फीचर्स की करें तो कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स दिए हैं। आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto Edge X30 के फीचर्स पर।
कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता – इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,199 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 38,000 रुपये, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,399 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 40,400 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 3,599 चाइनीज़ युआन यानि की करीब 42,800 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 15 दिसंबर से चीन में शुरू हो जाएगी। भारत में अभी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।