scriptGood News: छोटी उम्र में मोबाइल का इस्तेमाल बच्चों को दे सकता है इन गंभीर बीमारियों का आमंत्रण | Mobile Use at Young Age Can Invite Serious Diseases | Patrika News
मोबाइल

Good News: छोटी उम्र में मोबाइल का इस्तेमाल बच्चों को दे सकता है इन गंभीर बीमारियों का आमंत्रण

Good News: आजकल बच्चे उठने से लेकर रात को सोने तक मेाबाइल के जाल में इस कदर फंसे हैं कि माता-पिता को खाने तक के लिए मिन्नतें करनी पड़ती हैं। मां-बाप भी छोटे बच्चों को खिलौना समझकर मोबाइल थमा देते हैं।

Jun 14, 2023 / 02:17 pm

Navneet Sharma

Mobile Use at Young Age

छोटी उम्र में मोबाइल का इस्तेमाल बच्चों को दे सकता है इन गंभीर बीमारियों का आमंत्रण

Good News: आजकल बच्चे उठने से लेकर रात को सोने तक मेाबाइल के जाल में इस कदर फंसे हैं कि माता-पिता को खाने तक के लिए मिन्नतें करनी पड़ती हैं। मां-बाप भी छोटे बच्चों को खिलौना समझकर मोबाइल थमा देते हैं। लेकिन कई अध्ययनों में सामने आया है कि कम उम्र में बच्चों का मोबाइल थमाने से आगे चलकर उनका मानसिक विकास बाधित हो जाता है और कई तरह की समस्याओं से घिर जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, वे बच्चों के स्क्रीन टाइम पर निगरानी रखें।

यह भी पढ़ें

Ola-Uber पर सफर करने वालों के लिए अच्छी नहीं है खबर, थम सकते हैं वाहनों के पहिए…!

महिलाओं में जोखिम ज्यादा…
अध्ययन में सामने आया कि 6 वर्ष की उम्र से मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों में 18 वर्ष की उम्र से फोन का इस्तेमाल शुरू करने वालों की तुलना में मानसिक विकारों का खतरा 6% ज्यादा है। जबकि महिलाओं में यह जोखिम 20% देखा गया। रिसर्च के मुताबिक 10 वर्ष की उम्र से स्मार्टफोन का प्रयोग करने वालों में यह समस्या 61%, जबकि 15 वर्ष की उम्र से स्मार्टफोन यूज करने वालों में 52 % मेंटल हेल्थ से जुड़े मामले मिले। 18 की उम्र से फोन का इस्तेमाल करने वालों में 46% को समस्या पाई गई।

यह भी पढ़ें

Smart Device: सावधान…! निजी पलों को कैप्चर कर ट्रांसफर कर सकता है ‘स्मार्ट टीवी’

18 से 24 वर्ष के युवाओं पर अध्ययन…
हाल ही अमरीका के एनजीओ सैपियन लैब्स ने 40 से ज्यादा देशों के 18 से 24 वर्ष के 27 हजार 969 युवाओं के डेटा जुटाए। इसमें सामने आया कि जो कम उम्र से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, उनमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ज्यादा पाई गई।
18 वर्ष की उम्र से फोन का इस्तेमाल करने वालों में सबसे कम रिस्क पाया गया।
40 लोगों के डेटा का अध्ययन किया गया।
74% युवाओं में मानसिक परेशानी 6 वर्ष की उम्र से स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने पर

Hindi News / Gadgets / Mobile / Good News: छोटी उम्र में मोबाइल का इस्तेमाल बच्चों को दे सकता है इन गंभीर बीमारियों का आमंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो