Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 1080×2340 पिक्सल ओलेड पैनल है। इसके अवाला फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
वही फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला -दूसरा कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में भी सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 24 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है।
इसके अलाावा Mi Mix 3 में रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और पावर के लिए फोन में 3850 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ग्राहकों को यह फोन दो कलर Onyx Black और Sapphire Blue में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Xiaomi Mi 9 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। हालांकि फोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन 20 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।इसकी शुरुआती कीमत 36,200 रुपये है।