Meizu 15 स्मार्टफोन की बात करें तो इसे दो वेरिएंट 64 और 128 जीबी में लॉन्च किया गया है। इसकी दोनो वेरिएंट की कीमत 26,300 रुपए और 29,500 रुपए रखा गया है। यह फोन वाइट, ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर की बात करें तो इसमें 5.46 इंच (1080 × 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वही पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। इसका वजन 152 ग्राम है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लैटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। Meizu 15 में दो रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 12MP और 20MP के कैमरे मौजूद हैं।
Meizu 15 plus के 64 जीबी वेरियंट की कीमत करीब 31,500 रुपए, जबकि 128 जीबी वेरियंट की कीमत 34,700 रुपए रखी गई है। वहीं इस फोन को वाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में पेश किया जा रहा है। इसमें 5.95 इंच (1440×2560 पिक्सल) क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इसकी वज़न 178 ग्राम है और इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9 सीरीज 8895 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 एमपी20 जीपीयू दिया गया है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं।Meizu 15 plus में दो रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 12MP और 20MP के कैमरे मौजूद हैं।
Meizu 15 Lite स्मार्टफोन की कीमत करीब 17,800 रुपए है और इसे ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर में बेचा जाएगा। तीनों स्मार्टफोन्स के लिए चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में 5.46 इंच (1080 × 1920 पिक्सल) फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 मोबाइल प्लैटफॉर्म के साथ अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है। इसका वजन 145 ग्राम है।
Meizu 15 plus और Meizu 15 दोनों ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित फ्लाइम ओएस 7 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। तो वहीं Meizu 15 Lite में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।