मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मास्क को लगाते ही लाइट जलने लगेगी। इस मास्क में 16 एलईडी लाइट लगायी गयी है, जो आपको बताएंगी की आप कब बोल रहे हैं और कब चुप हैं। इसके अलावा मुस्कुराने पर मास्क के सामने स्माइली का सिम्बल बन जाता है। एक मास्क की लागत करीब 3,800 रुपये बताई जा रही है।
क्वॉड रियर कैमरा के साथ Redmi 9 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
अमेरिकी प्रोग्रामर टेलर ग्लेयल का कहना है कि जब वो ऑनलाइन ऐसा मास्क ढूंढ रहे थे तो उन्हें नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने इसे खुद बनाने का फैसला लिया। इस मास्क में 9 वॉल्ट की बैट्री लगाई गई है जो एलईडी पैनल को सपोर्ट करती है। साथ ही वॉइस पैनल लगा है जो एलईडी से जुड़ा है। इसकी मदद से आपके बोलने पर लाइट जलेगी। इस मास्क को कपड़े से बनाया गया है जिसे आसानी से पानी से साफ कर सकते हैं। हालांकि धोने से पहले एलईडी लाइट को पैनल को निकालना होगा।
गौरतलब है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने The Mask Store सेक्शन लॉन्च किया है, जहां से आप आसानी से हर तरह के मास्क ( Mask Store ) खरीद सकते हैं। इस वक्त लोगों में N-95 और सर्जिकल मास्क की सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके अलावा कपड़े के बने मास्क भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इन मास्क की खासियत है कि ये मुलायम, आरामदायक और फ्लेक्सिबल होने के साथ नाक और मुंह को अच्छी तरह से कवर करते हैं। ये फेस मास्क में ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन, लीकेज कंट्रोल और अल्ट्रा कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जो प्रदूषण, धुएं और धूल से सुरक्षा करता है। इनकी खास बात ये है कि इन्हें आप हाथ से साफ भी कर सकते हैं और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।