इसके अलावा जियो का 2,399 रुपये वाला प्लान भी है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। यानी वैधता के दौरान आपको कुल 730GB Data का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Jio नेटवर्क के साथ अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को My Jio, JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
Honor X1 Smart TV को तीन वेरिएंट में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
JIO Rs 999 Prepaid Plan में तीन महीने यानी कुल 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो Jio टू Jio नंबर और लैंडलाइन नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं अन्य नेटवर्ट्स पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 64kbps की स्पीड के साथ हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 मैसेज भी मिलेगा।
जियो 349 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। बता दें कि जियो के ये प्लान वर्क फॉर्म होम के लिए बेस्ट है, जिसमें आपको लंबी वैधता के साथ जबरदस्त डेटा का लाभ मिलेगा।