scriptJio Phone 2 की सेल आज, जानें इस बार क्या है ख़ास | Jio Phone 2 flash sale today | Patrika News
मोबाइल

Jio Phone 2 की सेल आज, जानें इस बार क्या है ख़ास

जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

Jan 24, 2019 / 12:05 pm

Vishal Upadhayay

jio phone

Jio Phone 2 की सेल आज, जानें इस बार क्या है ख़ास

नई दिल्ली: Jio Phone 2 को 24 जनवरी यानी आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक जियो के इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। लेकिन हर बार की तरह पेटीएम (Paytm) की ओर से 300 रुपये का कैशबैक मिल रहा था जिसे इस सेल में जगह नहीं दी गई है। मतलब ग्राहकों के लिए आज की सेल बिना किसी ऑफर वाली है।
jio phone 2 फीचर्स

jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
Jio Phone प्लान

जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ सभी जियो फोन यूजर्स उठा सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio Phone 2 की सेल आज, जानें इस बार क्या है ख़ास

ट्रेंडिंग वीडियो