JIO Rs 999 Prepaid Plan
जियो के इस नए प्लान में यूजर्स को तीन महीने यानी कुल 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो Jio टू Jio नंबर और लैंडलाइन नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं अन्य नेटवर्ट्स पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 64kbps की स्पीड के साथ हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 मैसेज भी मिलेगा।
JIO Rs 2,399 Prepaid Plan
बता दें कि हाल ही में जियो ने 2,399 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। यानी वैधता के दौरान आपको कुल 730GB Data का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Jio नेटवर्क के साथ अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को My Jio, JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
Jio Grace Period Offer
इसके अलावा जियो ने अपने यूजर्स के लिए Jio Grace Period Offer 2020 पेश किया है, जिसमें यूजर्स को प्लान एक्सपायर होने के 24 घंटे बाद तक जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो My Jio ऐप से इसका लाभ ले सकते हैं।
पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले Top 6 Smartphones, Galaxy A51 ने मारी बाजी
Jio Rs 251 Data Plan Update
इससे पहले Jio ने 251 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। इसमें अब पहले की तरह डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं इसकी वैधता 51 दिनों से बढ़ाकर 56 दिनों की कर दी गयी है। इस पैक को यूजर मौजूदा प्लान के साथ टॉप-अप करा सकते है, जिससे की एक्स्ट्रा डेटा का फायदा मिलेगा। पहले इस पैक में कुल 102जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब 51 जीबी डेटा कर दिया गया है। हालांकि इसमें अभी भी यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा।