Vodafone 8.12 रुपये में हर दिन 4GB डेटा और फ्री कॉलिंग
Vodafone-Idea के इस खास प्लान में यूजर्स को हर दिन 7.12 रुपये 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है और इसकी वैधता 56 दिनों की है। डबल डेटा ऑफर के तहत इसमें हर दिन 4GB डेटा का फायदा मिलेहा। इसके अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी। साथ ही वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत वाला ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
Airtel 9.96 रुपये में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग
एयरटेल के इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को हर दिन 9.96 रुपये चुकाने होंगे। अगर प्लान की कीमत की बात करें तो इसे 558 रुपये में पेश किया गया है और इसकी वैधता भी 56 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 100 मैसेज भी दिया जाएगा। साथ ही Airtel Xstream Premium सब्सक्रिप्शन और हेलोट्यून भी फ्री में मिलेगा।
AC Offer 2020: AC के साथ घर लाएं स्मार्ट TV Free
Jio 12.4 रुपये में देगा हर दिन 3GB डेटा
Airtel-Vodafone के मुकाबले रिलायंस जियो थोड़ा महंगा है। जियो अपने यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा 12.4 रुपये के हिसाब से देता है। इस प्लान की कीमत 349 रुपये है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यानी एक महीने के लिए कुल 84GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो -टू-जियो फ्री कॉलिंग, किसी दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। हर दिन 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।