script48MP रियर कैमरे के साथ Infinix Note 7 और Note 7 Lite लॉन्च, जानें फीचर्स | Infinix Note 7 and Note 7 Lite launched with 48MP Camera check feature | Patrika News
मोबाइल

48MP रियर कैमरे के साथ Infinix Note 7 और Note 7 Lite लॉन्च, जानें फीचर्स

Infinix Note 7 और Note 7 Lite लॉन्च
फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर व 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद

Apr 06, 2020 / 12:19 pm

Pratima Tripathi

Infinix Note 7 and Note 7 Lite launched with 48MP Camera check feature

Infinix Note 7 and Note 7 Lite launched

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Note 7 और Note 7 Lite को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरह से दोनों फोन की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन कंपनी की ग्लोबल आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल कीमत व सेल को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर व 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।

Infinix Note 7 स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 7 में 6.95 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,640 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में octa-core MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

क्या 5G से फैल रहा Coronavirus, लोगों ने टावर्स को लगाई आग

Infinix Note 7 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में क्वाड कैमरा मौजूद है। इसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल, दूसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा f/1.8 अपर्चर के साथ लो लाइट वीडियो कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Type-C port मौजूद है।

Infinix Note 7 Lite स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 7 Lite में 6.6 इंच का एचडी+ infinity-O डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 pixels है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर में Infinix Note 7 वाला ही कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48MP रियर कैमरे के साथ Infinix Note 7 और Note 7 Lite लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो