Huawei Y9 Prime (2019) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.59-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। फोन में कंपनी का HiSilicon Kirin 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei Y9 Prime (2019) को 4GB रैम और 64GB व 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड कस्टम OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Huawei Y9 Prime (2019) के बैक में तीन कैमरा है जिसमें पहला 6 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऊपर आने में केवल 1 सेकंड लेता है। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।