scriptट्रिपल रियर कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10s इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स | Huawei Enjoy 10s will launch in India November 2019 | Patrika News
मोबाइल

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10s इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Android 9 Pie-based EMUI 9.1.1 पर रन करता है Huawei Enjoy 10s
Huawei Enjoy 10s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद

Oct 29, 2019 / 12:25 pm

Pratima Tripathi

huawei-enjoy-10s

नई दिल्ली: चीन में स्मार्टफोन Huawei Enjoy 10s को लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन Honor 20 Lite (Youth Edition) का रिब्रांडेड वर्जन है। Huawei Enjoy 10s की कीमत RMB 1,599 (16,000 रुपये) रखी गयी है और चीन में फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट की सेल 11 नवंबर से चीन में शुरू होगी। कंपनी ने फोन को Black, Green और Gradient कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारत में फोन को नवंबर आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 10s में 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन है और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में Kirin 710F SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन Android 9 Pie-based EMUI 9.1.1 पर रन करता है। कंपनी ने फोन को 6GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Diwali with Mi सेल का आखिरी दिन, 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है Redmi Note 7 Pro

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Huawei Enjoy 10s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहले 48-मेगापिक्सल, दूसरा- 8-मेगापिक्सल और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ सुपर नाइट सीन मोड, AI scene recognition और पोर्टेट मोड फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Huawei Enjoy 10s में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W fast चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual-SIM support, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS, USB Type-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Huawei Enjoy 10s इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो