Honor Magic 2 स्पेसिफिकेशंस Honor Magic 2 में 6.39 इंच का फुल-एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन (2340×1080 पिक्सल्स) का है। डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित कंपनी के मैजिक यूआई 2.0 स्किन पर चलता है। फोन में हुवावे का फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 980 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।
Honor Magic 2 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिया गया है। इनमें 16 मेगापिक्सल , 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल रियर कैमरा शामिल है। साथ फोन के फ्रंट पर तीन सेल्फी कैमरा मौजूद है। इनमें 6 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मैजूद हैं। इस फोन में 3डी फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। वहीं, म्यूजिक के लिए फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को हटा दिया गया है, लेकिन यूजर्स को यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक एडाप्टर मिलेगा।
Honor Magic 2 कीमत इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 3,799 चीनी युआन करीब (40,300 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन करीब (45,600 रुपये) है। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,799 चीनी युआन करीब (50,100 रुपये) है। ग्राहक Honor Magic 2 को 6 नवंबर से कंपनी के VMall साइट से खरीद सकते हैं।