BB King: जानें कौन हैं ये मशहूर सिंगर, जिनकी याद में वीडियो वाला Google Doodle बनाया गया
Google Pixel 4 XL कैमरागूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पिक्सल 4 एक्सएल का प्राइमरी रियर कैमरा स्नैप शॉट ब्राइटर एफ/1.73 अपर्चर के साथ आ सकता है। बता दें पिछले साल पिक्सल 3 में अपर्चर एफ/1.8 था। लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन डिफॉल्ट रूप से 16: 9 में शूट होगा, ताकि सेंसर 4: 3 के बचे रहने के बावजूद पूरे कैमरा स्क्रीन की तस्वीरें ले सकेगा। टेलीफोटो कैमरे की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन खबरों के अनुसार उस पर भी बेहतर काम किया गया है ताकि कम लाइट और क्लोज-अप फोटो अच्छी आ सकें।
Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में
Google Pixel 4 XL स्पेसिफिकेशंसपिक्सल 4 एक्सएल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसका स्क्रीन रेज्यूलेशन (1440 x 3040) पिक्सल हो सकता है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी हो सकती है। हालांकि फोन की लॉन्चिंग के बाद ही इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठेगा।