पिछले महीने ही लॉन्च हुए Oppo A9 2020 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक कीमतहाल ही में आई एक जानकारी के अनुसार Google Pixel 4 और Pixel 4 XL के कनाडा की कीमत सामने आइए है। लीक रिपोर्ट के अनुसारPixel 4 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049.95 CAD करीब (56,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) है। वहीं, Pixel 4 XL के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (72,500 रुपये) है।
Joseph Antoine Ferdinand Plateau Google Doodle: जानें कैसे हुई वीडियो और फिल्मों की खोज
इंटरनेट और कंप्यूटर के जरिए घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक स्पेसिफिकेशंसPixel 4 में 5.7 इंच का QLED डिस्प्ले होगा। वहीं, Pixel 4 XL 6.3 इंच के QLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों ही पिक्सल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 6 जीबी रैम वाला हो सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। पावर के लिए Pixel 4 और Pixel 4 XL में क्रमश: 2,800 और3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है।