scriptGoogle Pixel 4 और Pixel 4 XL से आज उठेगा पर्दा, यहां जानें लीक फीचर्स और कीमत | Google Pixel 4 and pixel 4xl set to launch today in newyork | Patrika News
मोबाइल

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL से आज उठेगा पर्दा, यहां जानें लीक फीचर्स और कीमत

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL को आज न्यूयॉर्क में किया जाएगा लॉन्च
स्मार्टफोन्स के अलावा Nest Wi-Fi और Pixelbook Go को भी किया जाएगा लॉन्च

Oct 15, 2019 / 12:25 pm

Vishal Upadhayay

newomm.jpeg

नई दिल्ली: Google अपने 4 सीरीज को आज न्यूयॉर्क में होने वाले ईवेंट Made by Google के दौरान लॉन्च करेगा। इसके लॉन्चिंग ईवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। कंपनी आज अपने ईवेंट में Google Pixel 4 और Pixel 4 XL के अलावा स्मार्ट डिवाइस Nest Wi-Fi और Pixelbook Go को भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन गूगल के नए स्मार्टफोन्स के कई स्पेसिफिकेशंस और कीमत पहले ही लीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें

पिछले महीने ही लॉन्च हुए Oppo A9 2020 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक कीमत

हाल ही में आई एक जानकारी के अनुसार Google Pixel 4 और Pixel 4 XL के कनाडा की कीमत सामने आइए है। लीक रिपोर्ट के अनुसारPixel 4 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,049.95 CAD करीब (56,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) है। वहीं, Pixel 4 XL के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (64,000 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199.95 CAD करीब (72,500 रुपये) है।

यह भी पढ़ें

Joseph Antoine Ferdinand Plateau Google Doodle: जानें कैसे हुई वीडियो और फिल्मों की खोज

यह भी पढ़ें

इंटरनेट और कंप्यूटर के जरिए घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL लीक स्पेसिफिकेशंस

Pixel 4 में 5.7 इंच का QLED डिस्प्ले होगा। वहीं, Pixel 4 XL 6.3 इंच के QLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों ही पिक्सल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 6 जीबी रैम वाला हो सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। पावर के लिए Pixel 4 और Pixel 4 XL में क्रमश: 2,800 और3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Google Pixel 4 और Pixel 4 XL से आज उठेगा पर्दा, यहां जानें लीक फीचर्स और कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो