scriptFacebook यूजर्स हो जाएं सावधान, लीक हुए लाखों डेटा, आज ही बदलें अपना पासवर्ड | Facebook stored lakhs of passwords in plain text | Patrika News
मोबाइल

Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान, लीक हुए लाखों डेटा, आज ही बदलें अपना पासवर्ड

फिर सामने आई Facebook की बड़ी लापरवाही।
लाखों यूजर्स के फेसबुक पासवर्ड हुए लीक।
आज ही बदलें Facebook का पासवर्ड।

Mar 23, 2019 / 03:26 pm

Pratima Tripathi

facebook

social media,twitter account,Twitter,Facebook,Instagram,whatsup,social media effect,

नई दिल्ली: Facebook की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार फेसबुक अपने यूजर्स के पासवर्ड को लेकर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , क्रेब्स ऑन सिक्योरिटी ने एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि फेसबुक ने लाख यूजर्स के पासवर्ड को प्लेन टेक्स्ट के रूप में स्टोर किया है, जो आसानी से एक्सेसिबल है। इतना ही नहीं फेसबुक के करीब 20 हजार कर्मचारी इस तरह के पासवर्ड को आसानी से खोज सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Realme Mobile Bonanza Sale, बेहद ही कम कीमत में मिलेगा Realme 3

हालांकि फेसबुक का इस पूरे मामले पर कहा कि यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हे पासवर्ड को रिसेट करने की जरूरत है। साथ ही फेसबुक का कहना है कि इस समस्या की जानकारी जनवरी में ही मिल गयी थी, फिलहाल इसे सही करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही यूजर्स को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इतना ही नहीं फेसबुक ने दावा करते हुए आगे कहा कि प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड के कंपनी से बाहर लीक होने या गलत इस्तेमाल होने का कोई सुबूत नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल डेटा लीक होने के कारण फेसबुक ने काफी आलोचनाओं का सामना किया था। बता दें कि साल 2018 अक्टूबर में एक हैकर ने करीब 81 हजार यूजर्स के प्राइवेट मैसेज में सेंध लगा दी थी और उनके डेटा को सेल के लिए रख दिया।
यह भी पढ़ें

5,500 की कटौती के साथ बिक रहा Xiaomi का ये स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत

अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आपको लगता है कि आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी को खतरा है तो आज ही अपने पासवर्ड को बदल लें ताकि आने वाली किसी बड़ी समस्या से बच सकें। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल करें ताकि आपकी सिक्योरिटी एक लेयर और मजबूत हो जाए।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान, लीक हुए लाखों डेटा, आज ही बदलें अपना पासवर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो