हालांकि फेसबुक का इस पूरे मामले पर कहा कि यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हे पासवर्ड को रिसेट करने की जरूरत है। साथ ही फेसबुक का कहना है कि इस समस्या की जानकारी जनवरी में ही मिल गयी थी, फिलहाल इसे सही करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही यूजर्स को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इतना ही नहीं फेसबुक ने दावा करते हुए आगे कहा कि प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड के कंपनी से बाहर लीक होने या गलत इस्तेमाल होने का कोई सुबूत नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल डेटा लीक होने के कारण फेसबुक ने काफी आलोचनाओं का सामना किया था। बता दें कि साल 2018 अक्टूबर में एक हैकर ने करीब 81 हजार यूजर्स के प्राइवेट मैसेज में सेंध लगा दी थी और उनके डेटा को सेल के लिए रख दिया।
अगर आप भी
फेसबुक और
इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आपको लगता है कि आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी को खतरा है तो आज ही अपने पासवर्ड को बदल लें ताकि आने वाली किसी बड़ी समस्या से बच सकें। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल करें ताकि आपकी सिक्योरिटी एक लेयर और मजबूत हो जाए।