560 से ज्यादा बने coronavirus के फेक ऐप
Coronavirus और COVID-19 के नाम से करीब 560 से ज्यादा फेक ऐप तैयार किए गए हैं, जो कोरोनावायरस की कीवर्ड से जुड़े हैं। इतना ही नहीं इन ऐप में कोरोनावायरस के लक्षण, बचाव के उपाय और आस-पास के लैब की जानकारी देने का दावा किया जा रहा है, जिसके कारण लोग इसे डाउनलोक करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इनमें से 22 ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर हेल्थ व फिटनेट और मेडिकल कैटेगरी में मौजूद हैं जिसमें कोरोनावायरस कीवर्ड का इस्तेमाल किया गया है। वहीं गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 280 कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप को डिलीट कर चुका है।
Lockdown: घर पर हो रहे हैं बोर तो लाइव देखें जानवर, Google 3D Feature का करें इस्तेमाल
हैकिंग के लिए कर रहें WHO के नाम का इस्तेमाल
साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबित, साइबर क्रिमिनल्स COVID-19 से जुड़ी जानकारी ईमेल के जरिए यूजर्स तक पहुंचा रहे हैं। ये ईमेल फर्जी न लगे इसलिए वे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि यूजर्स को देखकर यही लगे कि इसे WHO के डायरेक्टर की ओर से भेजा गया है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा ई-मेल आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। क्योंकि ऐसा करके हैकर्स आपके डेटा को चोरी कर रहे हैं।