scriptiPhone 12 mini आपकी पॉकेट में अब होगा फिट, 40 हजार की बजाय 24,799 रुपये में है खरीदने का मौका | Buy iPhone 12 mini under 25000 on flipkart here price offers specs | Patrika News
मोबाइल

iPhone 12 mini आपकी पॉकेट में अब होगा फिट, 40 हजार की बजाय 24,799 रुपये में है खरीदने का मौका

iPhone 12 mini के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। ग्राहक अब इस डिवाइस को Flipkart से केवल 24,799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। हम इस खबर में आईफोन 12 मिनी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Feb 24, 2022 / 11:04 am

Ajay Verma

iphone_12_mini.jpg

iPhone 12 mini

आप आईफोन (iPhone) खरीदने के लिए अच्छे ऑफर और डील का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल, फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है, जिसमें एप्पल का शानदार हैंडसेट आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर बैंक की तरफ से डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक दिया जा रहा है।


Flipkart पर इतनी कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12 mini:

एप्पल के आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 31 प्रतिशत की छूट पर 59,900 रुपये की बजाय 41,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन, आप आईफोन की इस कीमत को अन्य ऑफर्स का फायदा उठाकर और भी कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

ये भी पढ़ें: Instagram स्टोरी के लिए इन आसान तरीकों से बनाएं फोटो कोलाज, आ जाएगी Likes की बाढ़

iPhone 12 mini पर मिलने वाले ऑफर:

यूपीआई के जरिए आईफोन 12 मिनी की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही 15,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। यदि ग्राहकों को दोनों ऑफर मिल जाते हैं, तो वह हैंडसेट को 41,299 की बजाय 24,799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी पर 18,601 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ 1,412 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कौन-कौन है WhatsApp में ऑनलाइन, बिना ऐप ओपन किए इस आसान ट्रिक से करें पता

iPhone 12 mini के फीचर्स:
आईफोन 12 मिनी का डिजाइन आईफोन 12 के जैसा है। इस फोन में 5.4 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें A14 Bionic चिप और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा स्लो-मोशन, एचडीआर रिकॉर्डिंग और नाइट मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेक्स:
अन्य स्पेक्स की बात करें तो आईफोन 12 मिनी में 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट के साथ पावरफुल बैटरी मिलेगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / iPhone 12 mini आपकी पॉकेट में अब होगा फिट, 40 हजार की बजाय 24,799 रुपये में है खरीदने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो