Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है।
Asus Zenfone Max Pro M2 में 6.26 इंच नॉच डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 660 octa-core SoC का यूज किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः Huawei P30 Pro की पहली सेल आज, 15,990 रुपये का मिलेगा फायदा Samsung Galaxy M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.3-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल है। फोन के के बैक में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लि 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Nokia 6.1 Plus को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 16 मेगापिक्सल और 5MP मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,060mAh बैटरी दी गयी है।