scriptApple ने लगाया ग्राहकों को चूना, पहले से छोटी बैटरी के साथ पेश किया नया iPhone XS | Apple introduced new iPhone XS with a smaller battery | Patrika News
मोबाइल

Apple ने लगाया ग्राहकों को चूना, पहले से छोटी बैटरी के साथ पेश किया नया iPhone XS

इस बार के iphone xs में पिछले साल के iPhone X से भी छोटी बैटरी दी गई है।

Sep 20, 2018 / 01:01 pm

Vishal Upadhayay

apple

Apple ने लगाया ग्राहकों को चूना, पहले से छोटी बैटरी के साथ पेश किया नया iPhone XS

नई दिल्ली: हाल में ही Apple ने अपना तीन नया iphone लॉन्च किए था। इनमें iphone xs , iPhone XS Max और iPhone XR शामिल हैं। iPhone XS पिछले साल पेश किए गए iPhone X का ही अपग्रेड वर्जन है। इसके बाद नंबर आता है iPhone XS Max का जो iPhone XS का ही बड़ा वरिएंट है। इन दोनों आईफोन के बीच में आता है iPhone XR जो छोटे स्क्रीन साइज, सिंगल कैमरा और सिंगल सिम वाला आईफोन है। इस बार के आईफोन के खासियत की बात करें तो यह डुअल सिम के साथ आएंगे। हालांकि, दूसरा सिम ईसिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इन आईफोन्स की बैटरी की जानाकरी भी सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें

Oneplus 6T का टीजर हुआ जारी, इस दिन होगा लॉन्च

रिपोर्ट की माने तो एप्पल ने इस बार के आईफोन में सबसे बड़ी बैटरी iPhone XS Max में दी है, जो 3174 एमएएच बैटरी वाला है। जबकि इस बार के iphone xs में पिछले साल के iPhone X से भी छोटी बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ईन आईफोन्स के बैटरी को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन चीन में सर्टिफिकेशन के लिए वहां के नियमों के मुताबिक, iPhone की बैटरी के बारे में बताना जरूरी है। इसके मुताबिक iPhone XS में 2658 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Razer Phone 2 गेमिंग स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें खूबियां

iPhone XS स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस आईफोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2436×1125 पिक्सल) है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Apple ने लगाया ग्राहकों को चूना, पहले से छोटी बैटरी के साथ पेश किया नया iPhone XS

ट्रेंडिंग वीडियो