रिपोर्ट की माने तो एप्पल ने इस बार के आईफोन में सबसे बड़ी बैटरी iPhone XS Max में दी है, जो 3174 एमएएच बैटरी वाला है। जबकि इस बार के iphone xs में पिछले साल के iPhone X से भी छोटी बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ईन आईफोन्स के बैटरी को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन चीन में सर्टिफिकेशन के लिए वहां के नियमों के मुताबिक, iPhone की बैटरी के बारे में बताना जरूरी है। इसके मुताबिक iPhone XS में 2658 एमएएच की बैटरी दी गई है।
iPhone XS स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस आईफोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2436×1125 पिक्सल) है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।